देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का 60वां स्थापना दिवस, हीरक जयंती के रूप में हुआ सेलिब्रेट
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में शामिल है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने सोमवार को 60वां स्थापना दिवस मनाया. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इसे हीरक जयंती के रूप में मनाया. इस महोत्सव को 1 साल तक मनाया जाएगा. स्थापना दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. विश्वविद्यालय के नालंदा परिसर स्थित माता अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. ऑडिटोरियम हॉल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, कुलपति डॉ. रेनू जैन, रजिस्ट्रार अजय वर्मा सहित अन्य अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रों का सम्मान भी किया गया.