इंदौर में पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में युवक को किया अरेस्ट, युवती फरार
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। विजय नगर थाने में फरियादी ने युवती दिव्या उर्फ सोनिया और उसके एक परिचित चेतन के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, युवती की तलाश की जा रही है. फरियादी ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके मोबाइल पर पिछले दिनों एक मोबाइल फोन की किश्त कटने का मैसेज आया है. जब इस पूरे मामले में जानकारी निकालने के लिए वह बजाज फाइनेंस के ऑफिस में गई और अपने दस्तावेज बताते हुए कहा कि "मैंने किसी तरह का कोई बजाज फाइनेंस से लोन नहीं लिया है, लेकिन उसके बाद भी अकाउंट से किश्त कट गई है." इस पर बजाज फाइनेंस ने जब पूरे मामले में तफ्तीश की तो धोखाधड़ी की बात सामने आई. इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रविंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि धोखाधड़ी के मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया है, युवती की तलाश की जा रही है.