बैंक में गार्ड की बंदूक से अचानक चली गोली, हादसे का शिकार हुई महिला - इंदौर में बैंक में अचानक हुई फायरिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। इंदौर के एक बैंक में गोली चलने की वजह से एक महिला घायल हो गई. एसबीआई बैंक में 12 बोर की लोडेड बंदूक से चली गोली बैंक में मौजूद एक युवती के पैरों पर लग गई जिससे वो घायल हो गई(Indore sudden firing in bank). घटना सुरक्षा गार्ड की लापरवाही की वजह से हुई है. घायल युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें बैंक में मौजूद गार्ड अपनी बंदूक को टेबल से टिकाकर रख देता है और पास ही में एक्सरसाइज करने लगता है. इसी दौरान युवती वहां पहुंचती है और टेबल से टिकी हुई बंदूक गिर जाती है, जिससे चली गोली वहां मौजूद युवती को लगी (Indore security guard gun firing). पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उसकी लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST