बच्ची के साथ ऑटो चालक ने की गलत हरकत, नाबालिग की समझ ने आरोपी को पहुंचाया जेल - इंदौर ऑटो चालक बच्ची से छेड़छाड़

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 20, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

इंदौर। पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चियों को स्कूल कॉलेज में गुड टच और बैड टच के बारे में समझाइश दी जाती है, उसी समझाइश के चलते एक बच्ची ने साहस दिखाकर ऑटो चालक द्वारा छेड़छाड़ करने पर पुलिस में शिकायत की (indore girl moleste). दरअसल मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने दो छोटे भाइयों और मां के साथ गोमटगिरी से ऑटो में अपने घर चंदननगर की और जा रही थी. इसी दौरान अचानक बच्ची की मां एरोड्रम पर किसी काम से उतर गई, बच्ची को ऑटो रिक्शा में घर भेज दिया. ऑटो चालक ने नाबालिग बच्ची का अकेले फायदा उठाकर उससे छेड़छाड़ करने लगा (uto driver molested girl child). बच्ची ने समझदारी दिखाते हुए आसपास लोगों को बुलाया, जहां ऑटो चालक राहुल तोमर द्वारा की गई छेड़छाड़ की जानकारी लोगों को तत्काल दी गई. लोग ऑटो चालक को पकड़कर थाने लेकर पहुंचा, जहां पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक राहुल तोमर को गिरफ्तार किया है (indore police arrest auto driver). बता दें इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.