नशे में युवती का रोड डांस, काफी देर तक हुआ हंगामा, पुलिस उठाकर ले गई थाने - इंदौर में शराब के नशे में लड़की का हंगामा
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। इंदौर में नाइट कल्चर की जब से शुरुआत हुई है, तब से लगातार शराब पीकर युवक, युवतियों का सड़क पर हंगामा करने की घटनाएं भी बढ़ गई है. ताजा मामला विजय नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक पब से देर रात शराब पीकर निकली युवती ने काफी हंगामा किया (Indore girl drunk video viral). घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रही युवती बड़ी मुश्किलों से काबू में किया और पुलिस जीप में डाल कर उसे महिला थाने ले जाया गया. बताया करने वाली लड़की हंगामा करने वाली युवती सागर की रहने वाली थी, और अपने एक दोस्त के साथ विजय नगर क्षेत्र में स्थित एक पब में पार्टी मनाने के लिए पहुंची थी (Indore girl drunk ruckus). इसी दौरान उसने पब में अत्यधिक शराब पी ली और खूब हंगामा किया. पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST