Datia News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को जेसीबी पहनाई एक टन की माला - गृहमंत्री को पहनाई एक टन की माला
🎬 Watch Now: Feature Video
दतिया: बीजेपी की विकास यात्रा के 17 वें दिन है. प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को दतिया विधानसभा क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों का दौरा किया है. गृहमंत्री आज दतिया के ग्राम भदूमरा, महेवा एवं मुरेरा सहित तकरीबन आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण इलाकों में पहुंचे.
गृहमंत्री को पहनाई एक टन की माला: ग्राम महेवा वासियों ने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का स्वागत एक टन की माला पहनाकर स्वागत किया गया. माला पहनाने के लिए तीन तीन जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया है. वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नीतू यादव और पूर्व मंडल अध्यक्ष भारत राजौरिया ने गृहमंत्री को एक टन की माला पहनाया. गृहमंत्री ने इन गांवों में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगातें दी हैं. जल संकट से जूझ रहे इन गांवों में नल जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था की गई.
बीजेपी की विकास यात्रा में गृहमंत्री: प्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा इन दिनों विकास यात्रा के माध्यम से गांव गांव तक सरकार की योजनाओं को उपलब्धियां पहुंचा रहे हैं. गृहमंत्री अपनी विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पहुंचकर करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर रहे हैं. आज गृहमंत्री दतिया के भदूमरा, महेवा सहित तमाम गांव का दौरा किया है. गृहमंत्री ने विकास यात्रा के दौरान सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कई विकास कार्यों की सौगात दी है.
गृह मंत्री का अद्भूत स्वागत: पूर्व मंडल अध्यक्ष भारत राजोरिया ने बताया कि "गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के आने के बाद दतिया में अभूतपूर्व विकास हुआ है. वह जनप्रिय नेता हैं. ऐसे नेता को कई दिनों से अद्भुत स्वागत करने का मन था. आज हमने और नीतू ने गृहमंत्री को एक टन बजनी माला पहना कर उनका स्वागत किया है. यह हमारा परम सौभाग्य है"