नए साल पर नरोत्तम मिश्रा का नया रंग, हॉकर्स के साथ की साइकिल की सवारी, क्रिकेट मैच भी खेला - दतिया में नरोत्तम मिश्रा ने क्रिकेट मैच खेला
🎬 Watch Now: Feature Video
दतिया। प्रदेश के गृहमंत्री एवं दतिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दतिया में हॉकर्स के साथ साइकिल चलाई. (Narottam Mishra Bicycling) गृहमंत्री ने नए साल पर अपने दिन की शुरुआत पीतांबरा मंदिर से की. गृहमंत्री ने मां पीतांबरा के दर्शन करने के बाद महाभारत कालीन भगवान बनखंडेश्वर महादेव के दर्शन किए एवं जलाभिषेक किया. जिसके बाद स्थानीय किला चौक पर अखबार बांटने वाले हॉकर्स को साइकिल वितरित की. गृहमंत्री ने किला चौक से पूरे बाजार में साइकिल चलाकर नववर्ष की बधाई दी. गृहमंत्री ने बहादुरपुर गांव पहुंचकर विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा क्रिकेट मैच खेलते भी नजर आए. इस मौके पर गृहमंत्री ने कहा हॉकर सुबह से साइकिल चलाकर हमारे पास खबर भेजते हैं. आज उन्हें साइकिल देकर मन हर्षित और प्रफुल्लित है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST