विदिशा का अनूठा हनुमान मंदिर जो मन्नतों के लिए है मशहूर, यहां होगी हर मुराद पूरी - dadaji manokamna purn siddha hanuman mandir video
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18184459-thumbnail-16x9-ki.jpg)
विदिशा। हनुमान जयंती पर विदिशा शहर के रंग स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. सुबह 5 बजे से ही लोग लाइनों में लगे हुए हैं. प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की हैं. भक्तों के लिए भंडारा भी चल रहा है. समय-समय पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, उमा भारती और कई नेता इस मंदिर में आते रहते हैं. हनुमान जी का यह मंदिर लगभग 500 वर्ष पुराना है. हनुमान जी महाराज जब से यहां विराजमान है तब से देश-विदेश और विदिशा क्षेत्र का कल्याण कर रहे हैं. यहां जो भी आता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है इसलिए इसका नाम श्री दादाजी मनोकामना पूर्ण सिद्ध हनुमान जी रखा गया है. इस आश्रम में लगभग 30 से 35 सालों से राम धुन चल रहा है. श्री राम, जय राम, जय जय राम, की धुन हमेशा बजती है. इस मंदिर की महिमा अपरमपार है. इससें हनुमान जी को देख मन प्रसन्न हो जाती है, इसी आश्रम से विदिशा शहर भी जुड़ा है.