सीहोर में श्रीराम भक्त हनुमान की जयंती पर निकली भव्य पदयात्रा, पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत - वीर हनुमान जी का जन्मोत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव गुरुवार को सम्पूर्ण नगर में धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया. स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर से मुख्य चल समारोह निकला जो मंडी परिसर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ कालोनी चौराहा पहुंचा. विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा आकर्षक डोल में विराजित प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना की गई. वहींं, चल समारोह में शामिल सभी हनुमान भक्तों का पुष्पवर्षा कर स्वागत सम्मान कर जुलूस में शामिल हुए और ग्यारहमुखी हनुमान जी की पूजा अर्चना कर दर्शन किए.