Hanuman Jayanti 2023: इस मंदिर में 5 मंगलवार हाजिरी लगाने से पूर्ण होती हैं मनोकामनाएं - मोहन्द्रा मार्ग पर हनुमान भाटे की पहाड़ी
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। संपूर्ण बुंदेलखंड में प्रसिद्ध पन्ना जिले की पवई तहसील क्षेत्र में मोहन्द्रा मार्ग पर श्री हनुमान भाटे की पहाड़ी मौजूद है. यहां पर चंदेल काल की पाषाण से बनी आदमकद की तीन प्रतिमाएं हैं, जिसमें श्री हनुमान जी, श्री महाकाल एवं भगवान नरसिंह एक साथ मौजूद हैं. दुर्गम पहाड़ व सुदूर स्थल होने के बावजूद यहां पर प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को भक्तों की भीड़ उमड़ती है. ऐसी मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सच्ची श्रद्धा से पांच मंगलवार या शनिवार को ग्यारह सौ सीड़ी चढ़कर मंदिर स्थल पर मत्था टेकता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इसी आस्था और विश्वास के चलते यहां भक्त गणों की भीड़ लगी रहती है. इस स्थल की देख-रेख हनुमान भाटा धर्मार्थ समिति और समाजसेवियों द्वारा की जाती है. वैसे इस स्थल को पर्यटन विभाग से भी जोड़ दिया गया है जिससे यहां विकास कार्य प्रारंभ हो चुके हैं और सड़क निर्माण भी जल्द प्रारंभ होगा.