बैतूल में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत - बैतूल में बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील, मुख्यालय सहित आस-पास के गांव में गुरुवार दोपहर में अचानक तेज बारिश हुई. यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत भी हो गई. घोड़ाडोंगरी तहसील के आमागोहान गांव में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे तेज बारिश के साथ ओले गिरे. वहीं, आंधी तूफान के कारण आधा दर्जन मकानों की छतें उड़ गईं. नीमपानी ग्राम पंचायत के उपसरपंच डोमा यादव ने बताया कि "आमागोहान गांव में तेज बारिश के साथ ओले गिरे एवं तेज आंधी तूफान के कारण गांव में कई मकानों की छत उड़ गई. जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ. गांव में करीब 1 घंटे तक तेज बारिश के साथ ही 20 मिनट तक ओले गिरे. मकान मालिकों को उचित मुआवजा दिए जाने की प्रशासन से गुहार लगाई गई है."