Gwalior Suicide Case: आत्महत्या के लिए उकसाने पर गर्लफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज, 2 महीने पहले युवक ने की थी आत्महत्या - ग्वालियर में गर्लफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर के सिरोल थाना क्षेत्र के विंडसर हिल्स में रहने वाले एक युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 2 महीने बाद एक युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल कुछ समय पहले युवक ने अपने विंडसर हिल्स आवास में आत्महत्या कर ली थी, इसके बाद मृतक की मां ने पुलिस में एक आवेदन सौंपा था. आवेदन में मृतक की मां ने युवती पर अपने बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, इसके बाद पुलिस ने इस मामले में मृतक और युवती की कॉल डिटेल्स निकालकर गहन पड़ताल की. इसके बाद जांच में मृतक और युवती दोनों के बीच आपसी संबंधों का जिक्र हुआ, फिलहाल करीब 2 महीने चली विवेचना के बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि अभी युवती की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.