पब के स्टाफ से हुआ युवकों का विवाद, साथियों को बुलाकर मचाया कोहराम सीसीटीवी में कैद हुआ VIDEO - ग्वालियर के लड़कों ने पब स्टाफ को पीटा वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर में नए साल के आगाज को लेकर सिटी सेंटर स्थित एक पब में दो गुटों में मारपीट हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को वायरल हुआ है. इसके आधार पर पुलिस ने पब संचालक से पूछताछ शुरू कर दी है. पता चला है कि टीडीआर पब में यह हंगामा और तोड़फोड़ हुई थी. टीडीआर पब के संचालक ने विश्वविद्यालय थाने में घटना की शिकायत की है. नए साल के जश्न के दौरान होटल के स्टाफ से कुछ युवकों का विवाद हो गया था(Gwalior pub marpeet). युवक उस समय वहां से कम संख्या होने के कारण चले गए थे, लेकिन वह बाद में अपने साथियों के साथ आए और उन्होंने पब संचालक सहित स्टाफ की पिटाई कर दी. यह पूरी घटना पब में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST