Gwalior Police Action होटल में छापामार कार्रवाई, झांसी से भागा नाबालिग प्रेमी जोड़ा पकड़ाया - Gwalior Crime News
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। झांसी से भागे प्रेमी युगल को पुलिस ने ग्वालियर के एक होटल से पकड़ा है. होटल से पकड़ा गया यह प्रेमी युगल नाबालिग और अलग-अलग धर्म से हैं. इस प्रेमी युगल को ढूंढ़ते हुए झांसी की पुलिस इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विलांस के जरिए मंगलवार दोपहर ग्वालियर पहुंची थी. उन्होंने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और रेलवे स्टेशन के नजदीक होटल मयूर में छापामार कार्रवाई की. यहां नाबालिग लड़की और उसका कथित प्रेमी कमरे में मिला. जिसे झांसी पुलिस लेकर रवाना हो गई. बताया जाता है कि, यह जोड़ा सोमवार के दिन होटल मयूर पहुंचा था. पुलिस अब होटल संचालक से पूछताछ की जा रही है कि, उसने नाबालिग जोड़े को होटल में रुकने से पहले आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन क्यों नहीं कराया. किशोर ने होटल में जो अपना आधार कार्ड आईडी प्रूफ के तौर पर जमा किया था. उसमें उसकी उम्र 17 साल है. जबकि लड़की की उम्र 16 साल बताई जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST
TAGGED:
ग्वालियर क्राइम न्यूज