Gwalior News: नाश्ता करने आए कारोबारी से दो बदमाशों ने लूटे 50 हजार रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - कंपू थाना
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। कंपू थाना क्षेत्र में मशहूर एसएस कचोरी वाला की दुकान पर सरेआम दो बदमाशों ने नाश्ता करने आए एक कारोबारी की जेब से 50 हजार रुपये पर हाथ साफ कर लिया. इस घटना को अंजाम देते हुए दोनों बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं. कंपू पुलिस ने इस मामले में फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि शिवपुरी के रहने वाले एक किराना कारोबारी दो दिन पहले अपनी बेटी की शादी के लिए सामान की खरीदारी करने परिवार के साथ ग्वालियर आए थे. इस दौरान वह कंपू इलाके में स्थित एसएस कचौड़ी की दुकान में कचौड़ी खरीदने पहुंच थे. इस बीच 2 बदमाश कारोबारी के पीछे आकर खड़े हो जाते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो जाते हैं. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत थाने में की. पुलिस ने मिली शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.