Gwalior नेशनल कराटे खिलाड़ी को अपनी नवविवाहिता पत्नी से क्यों है जान का खतरा, पुलिस से फरियाद - पुलिस से फरियाद
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। ग्वालियर उपनगर मुरार थाना क्षेत्र के शहीद गेट के पास रहने वाले कराटे चैंपियन (Gwalior National Karate player) को अपनी ही नवविवाहिता पत्नी से खतरा (life danger his wife) है. यह कराटे चैंपियन अपनी पत्नी से इतना अधिक प्रताड़ित है कि उसने 5 नवंबर को ऑलआउट पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. पत्नी ने इस खिलाड़ी के पिता और उसके भाई पर छेड़खानी का मुकदमा भी दर्ज करा दिया है. कराटे चैंपियन करण माझी का आरोप है कि उसकी पत्नी किसी व्यक्ति से मोबाइल पर बातचीत करती हुई परिजनों द्वारा पकड़ी गई थी. अपने आवेदन के साथ व्हाट्सएप पर हुई चैटिंग भी खिलाड़ी ने संलग्न की है. इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST