Gwalior Kartikeya Temple साल में एक दिन कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान कार्तिकेय मंदिर के खुलते हैं पट - कार्तिक पूर्णिमा भगवान कार्तिकेय मंदिर के पट खुले
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16859066-764-16859066-1667813884927.jpg)
ग्वालियर। जीवाजी गंज पुल के पास स्थित भगवान कार्तिकेय के मंदिर का साल में सिर्फ एक दिन कार्तिक पूर्णिमा को पट खोला जाता है. रविवार रात 12 बजे मंदिर के गर्भगृह का ताला खोला गया. इसके बाद भगवान कार्तिकेय का श्रृंगार हुआ. यह मंदिर 400 वर्ष प्राचीन है. वृद्ध जमुना प्रसाद शर्मा की छठवीं पीढ़ी इस मंदिर की सेवा कर रही है. भगवान कार्तिकेय की मूर्ति की स्थापना स्वर्ण रेखा नदी के किनारे साधु-संतों ने प्राण प्रतिष्ठा की थी. माना जाता है कि प्रदेश में भगवान कार्तिकेय का इकलौता मंदिर है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST