चंबल में फिर ठांय-ठांय! शादी में DJ की धून पर लाइसेंसी राइफल से युवकों ने किया फायर - ग्वालियर शादी समारोह में हर्ष फायरिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। अंचल में हर्ष फायरिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते एक माह पहले विवाह समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत हो गई थी. इसके बाद भी लोग लगातार शादियों में हर्ष फायरिंग करते दिख जाते हैं. ताजा मामला डबरा से सामने आया है, जहां शादी समारोह में युवकों ने हर्ष फायरिंग करते हुए गाने पर वीडियो बनाया. गनीमत ये रही कि इस फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी. वीडियो में दिख रहा कि कैसे एक युवक राइफल लेकर ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग कर रहा है. डीजे के धुन पर भी लगातार डांस करते हुए फायरिंग कर रहा है. इतना ही नहीं युवक स्टेज पर दुल्हे के पास राइफल लेकर पहुंच गया. शहर के मैरिज गार्डन संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि मैरिज गार्डन में हर्ष फायरिंग की गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद भी लगातार ये घटनाएं सामने आ रही हैं. बता दें कि अप्रैल महीने में जिले में हर्ष फायरिंग में 2 बच्चों को गोली लग चुकी थी, जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई तो दूसरा घायल है.