ग्वालियर में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, क्रूरता का VIDEO वायरल, पुलिस के पास अब तक नहीं पहुंची शिकायत - ग्वालियर क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18135131-thumbnail-16x9-img.jpg)
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नशे में धुत युवकों ने एक अन्य युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक, एक अन्य युवक को पीट रहे हैं. मारपीट का शिकार हुआ युवक वीडियो में बेहोश होता नजर आ रहा है. लेकिन बदमाश यही नहीं माने और बेहोश युवक पर पानी डालकर उसे होश में लाए और फिर उसके साथ मारपीट की गई. फिलहाल पुख्ता तौर पर यह पता नहीं लगा है कि यह वीडियो कहां का है और कब का है. लेकिन इतना पता चला है कि यह वीडियो विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महल गांव इलाके का है. पुलिस के अफसरों के पास भी यह वीडियो पहुंचा है. एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि ''वीडियो की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी''.