रात के अंधेरे में घर पर पथराव और फायरिंग, पुराने विवाद पर बदमाशों ने किया था हमला - ग्वालियर में घर में पथराव
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17929664-thumbnail-4x3-ggg.jpg)
ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के गोवर्धन कॉलोनी में रहने वाले रिपुदमन त्यागी के घर आधी रात को पथराव और गोलीबारी की गई. हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है. मोहल्ले में बदमाशों की हरकत से लोग दहशत में आ गए हैं. पता चला है कि रिपुदमन त्यागी का पिछले दिनों अभिषेक राजावत व शिवम तोमर सहित कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसी विवाद के चलते आधी रात को बदमाशों ने त्यागी के घर पर न सिर्फ पथराव किया, बल्कि फायरिंग भी की. आसपास के लोगों ने जब खुलेआम फायरिंग और पथराव होते देखा तो उन्होंने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसके आधार पर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज किया है. पता चला है कि पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के गोवर्धन कॉलोनी में देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने एक घर पर पथराव किया. हालांकि इस गोलीबारी में गोली तो किसी को नहीं लगी. घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.