कोचिंग संचालक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - ग्वालियर क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर के माधव गंज थाना क्षेत्र के लक्कड़ खाना पुल के नजदीक एक कोचिंग संचालक की कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर दी. कोचिंग संचालक को बचाने आए एक अन्य युवक को भी हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटा. बाद में यह लोग भाग निकले. घटना की असल वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. सोशल मीडिया पर दो लोगों की बेरहमी से मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ग्वालियर के लक्कड़ खाना पुल का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब दस बजे माधवगंज थाना क्षेत्र में रॉक्सी पुल के पास लक्कड़ खाना इलाके में पूर्व रंजिश के चलते कोचिंग संचालक चेतन शर्मा पर लाठी डंडों से लैस 6 से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान चेतन शर्मा को बेरहमी से पीटा गया. इतना ही नहीं कोचिंग संचालक को बचाने आए उसके साथी के साथ भी बुरी तरह से जख्मी हो गया. हमले के बाद हमलावर मौके से भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.