ग्वालियर में आशा कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री को घेरा, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का आशा कार्यकर्ताओं ने घेराव कर दिया. ये आशा कार्यकर्ता 15 दिन से फूलबाग चौराहे पर धरने पर बैठी हुई हैं. शनिवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पहुंचने की भनक लगते ही धरना दे रहीं आशा कार्यकर्ता उनसे मिलने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गईं और वहीं पर धरना देकर बैठ गईं. इस दौरान उन्होंने ऊर्जा मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा. आशा कार्यकर्ताओं की अगुवाई कर रही संगठन की अध्यक्ष रानी ने बताया कि "जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती. उनका धरना जारी रहेगा. वे मुख्यमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना के कामकाज में भी सहयोग नहीं करेंगी." ज्ञापन लेने के बाद ऊर्जा मंत्री तोमर ने धरना देने वाली आशा कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वे उनकी मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे.