Gwalior एयरपोर्ट में निर्माणधीन नए टर्मिनल का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया - उम्मीद है ग्वालियर को नई पहचान मिलेगी
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) शनिवार को अचानक ग्वालियर पहुंचे. सिंधिया ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर निर्माणाधीन टर्मिनल का (Gwalior Airport new terminal) निरीक्षण किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एयरपोर्ट के निरीक्षण के बहाने सुबह की सैर भी हो जाएगी और दोनों उद्देश्य पूरे हो जाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हमारा देश लगातार प्रगति कर रहा है. इसका ही उदाहरण है कि पूरे देश में भव्य एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें ग्वालियर का एयरपोर्ट भी है. ग्वालियर के एयरपोर्ट का यह नया टर्मिनल काफी भव्य होने वाला है, जिसकी पहचान इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बनेगी. उम्मीद है ग्वालियर को नई पहचान मिलेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST