Guru Nanak Jayanti उज्जैन में सिख समाजन ने निकाला नगर कीर्तन, देखें पंच प्यारों का शौर्य - उज्जैन सिख समुदाय ने निकाला नगर कीर्तन
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। गुरुनानक देव जयंती के उपलक्ष्य में महिदपुर में धूमधाम से नगर कीर्तन निकाला गया. इस मौके पर आस्था के साथ शौर्य का अनूठा संगम भी देखने को मिला. गतला दल ने शौर्य प्रदर्शन किया और अपने हैरत अंगेज कारनामों से लोगों को प्रभावित किया. गुरुद्वारा गुरुनानक निवास नई बस्ती के तत्वावधान में नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें खालसा ने अपने शौर्य और अद्भुत साहस से गुरु के सवा लाख से एक लड़ावा की बात को सही करने वाला जज्बा दिखाया. सिख समाज की महिलाओं ने पूरे समय पंच प्यारे और गुरुग्रन्थ साहेब के आगे झाड़ू लगाकर सेवा दी. नगर कीर्तन में क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान और सांसद अनिल फिरोजिया भी सम्मिलित हुए. इलके समापन पर जनता के लिए लंगर का आयोजन किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST