Good News For Tourists: पर्यटकों के लिए खुशखबरी, लंबे इंतजार के बाद खुले कान्हा टाइगर रिजर्व के गेट, अब कर सकेंगे जंगल सफारी
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। जिले का प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क एक बार फिर पर्यटकों से गुलेगुलजार हो गया है. करीब तीन माह बाद एक बार फिर से कान्हा नेशल पार्क के गेट पर्यटकों के लिए खुल गये हैं. दरअसल, बरसात के समय में कान्हा पार्क पर्यटकों के लिए बंद हो जाता है. बरसात खत्म होते ही एक अक्टूबर से पुनः खुल जाता है. कान्हा प्रबंधक एसके सिंह के द्वारा पूरे स्टाफ के साथ विधिवत पूजा-पाठ कर जंगल एवं पर्यटकों की सुरक्षा वन प्राणियों की सुरक्षा की कामना के साथ कान्हा नेशनल पार्क फिर से प्रारंभ किया गया. कान्हा नेशनल पार्क प्रबंधन ने पहले दिन पर्यटकों के लिए खटिया, मुक्की, सरही गेट खोल दिए. जहां से 92 सफारियों के माध्यम से करीब 500 पर्यटकों प्रवेश दिलाया गया. जो कोर जोन एवं बफर फोन में पहुंची. जहां पर आज पहले ही दिन पर्यटकों को बाघ सहित वन्यजीवों के दीदार हुए. वहीं इस बार पर्यटकों को जैव विविधता देखने का अवसर मिलेगा.