शिवपुरी में अजगर ने बकरे को जकड़ कर मार डाला, 20 फीट लंबा था अजगर - शिवपुरी में बकरा और अजगर की लड़ाई
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। पिछोर विधानसभा के नरवर तहसील से एक घटना सामने आई है, जहां एक बकरे और अजगर के बीच लड़ाई हो गई. इस दौरान अजगर ने बकरे को पूरी तरह से जकड़ लिया. जिस वजह से बकरा की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 10 से 15 मिनट तक अजगर ने बकरा को पूरी जोर से जकड़ लिया था. इस दौरान बकरा इधर-उधर झटपटाता रहा, लेकिन अजगर ने उसे नहीं छोड़ा. इसके बाद बकरे ने दम तोड़ दिया. वहीं, घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, लोगों ने इस मामले की जानकारी सर्पमित्र को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्नेक सेवर मित्र सलमान पठान ने बकरा और अजगर को अलग-अलग किया. इसके बाद जब देखा तो बकरा की मौत हो गई. बता दें कि अजगर की लंबाई लगभग 20 से 21 फीट तक की बताई जा रही है जो इलाके में घूम रहा था.