Ganesh Chaturthi 2023: बुरहानपुर में गणेशोत्सव की धूम, 500 से ज्यादा पंडालों में विराजे विघ्नहर्ता, देखें वीडियो - बुरहानपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 20, 2023, 1:30 PM IST
बुरहानपुर। जिले में मंगलवार को गणेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. यहां 500 से अधिक सार्वजनिक पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की गई. दरअसल शहर के विभिन्न स्थानों पर मुंबई, पुणे की तर्ज पर अलग-अलग रूपों में भगवान गणेश की ऊंची प्रतिमाएं स्थापित की गई. इसमें सिंधीपुरा में गुलाल का राजा, उपनगर में लालबाग का राजा, इतवारा, बुधवारा, कमल चौक, सहित डाकवाड़ी में हनुमानजी की विशाल मूर्ति की गोद में बैठे गणपति बप्पा की 16 किलो चांदी से बनाई गई प्रतिमा स्थापित की गई. घरों और सार्वजनिक गणेश मंडल के पंडालों में बप्पा के स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई थी, इसके लिए पंडालों को विशेष रूप से सजाया गया है. मंगलवार को देर रात तक गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापना की गई, इसलिए पिछले दो दिनों से मुहूर्त और तिथि के आधार पर ढोल-ताशे और डीजे की धुन पर थिरकते हुए उल्लास के साथ भक्त अपने घरों और पंडालों में गणेश जी की प्रतिमाएं ले गए. जिलेभर में इस उत्सव को मनाने को लेकर उत्साह चरम पर है. यह उत्सव गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाएगा.