Ganesh Chaturthi 2023: मुरैना में गणेश उत्सव की तैयारी, मिट्टी की प्रतिमा लोगों की पहली पसंद, अंतिम रूप देने में जुटे कलकत्ता के कलाकार - मुरैना में गणेश उत्सव की धूम
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 18, 2023, 8:31 PM IST
मुरैना। हर शुभ कार्य में सर्वप्रथम पूजे जाने वाले विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी के घरों और पंडालों में आने की तैयारी हो गई है. गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्थी तक बप्पा की धूम जिलेभर में रहेगी. गणेशोत्सव को लेकर मूर्ति कलाकार भी बप्पा की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है, तो वहीं मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के लोगों को शहर में ही बंगाली पेटर्न पर गणेशजी की मिट्टी से बनी प्रतिमाएं मिलने वाली है. जिले में गणेश उत्सव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. जगह-जगह गणेश पंडाल भी सज चुके हैं. वहीं कोलकाता से आए विशेष कलाकार मिट्टी के गणेश को अंतिम रूप दे रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक लोगों की पहली पसंद मिट्टी के बने भगवान गणेश जी हैं. आपको बता दें की मुरैना शहर के बड़ोखर निवासी मूर्ति कारोबारी बासु राठौर ने वर्ष 2012 में कोलकत्ता से मूर्तिकार बुलाकर मूर्ति बनवाना शुरू किया था. मूर्तिकार का कहना है कि पहले साल केवल आठ से 10 मूर्तियों के ऑर्डर मिले थे. लेकिन धीरे-धीरे काम बढ़ता गया और इस साल करीब 70 भगवान गणेश और 150 माता की मिट्टी की मूर्तियों के ऑर्डर मिले हैं. जोकि अम्बाह, पोरसा, सबलगढ़ श्योपुर, भिंड जिले के गोरमी यूपी के आगरा और राजस्थान के धौलपुर से दिए गए हैं. पश्चिम बंगाल के कोलकत्ता शहर से आये कलाकार तीन प्रकार मिट्टी, बांस, घास,चावल का बयार,सूतली और कच्चे कलर का उपयोग कर भगवान गणेश की प्रतिमा बना रहे हैं.