ऑस्ट्रिया से जबलपुर पहुंचा फायर वाहन इंजीनियर दल, अब 56 मी. ऊंचाई पर आग से रेस्क्यू करने में सक्षम होंगे दमकल कर्मी, देखें Video - ऑस्ट्रिया से जबलपुर पहुंचा फायर वाहन इंजीनियर दल
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। जिले में अब हर तरह के आग के हादसों से निपटने के लिए दमकल विभाग तैयार है. जबलपुर दमकल विभाग के पास प्रदेश में पहली टीटीएल यानी टर्न्टेबल लेडर मशीन आ गई है. यह सिर्फ बेहद मजबूत ही नहीं बल्कि 56 मीटर की ऊंचाई तक आग की लपटों को बुझा सकती है. इतना ही नहीं इस मशीन से अग्नि हादसे को रोकने के साथ-साथ रेस्क्यू भी कर सकती है. यानी 18 मंजिल ऊपर फंसे लोगों को आग बुझाने के साथ-साथ सुरक्षित नीचे भी ला सकती है. इस आधुनिक मशीन की कमिश्निंग का काम शुरू हो चुका है. इस हाईटेक मशीन की तकनीकी जानकारियों से अवगत कराने ऑस्ट्रिया से इसके इंजीनियर नॉबेर्ट जबलपुर शहर पहुंचे हैं. वह 29 नवंबर तक यहां रहकर इसकी ट्रेनिंग नगर निगम के अग्निशमन दल को देंगे. यह मशीन और इसकी डेमोंसट्रेशन की तस्वीर भी हमने कैमरे में कैद की हैं. इस हाईड्रोलिक मशीन के जरिए एक बार में 4 से 5 लोग 56 मीटर की ऊंचाई से नीचे सुरक्षित लाए जा सकते हैं. इतना ही नहीं पानी का प्रेशर भी 56 मीटर की ऊंचाई पर उतना ही होगा जितना एक बड़ी आग बुझाने के लिए आवश्यक होता है. कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि आखिर किस तरीके से यह मशीन काम करेगी और क्या इसके तकनीकी पहलू है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST