विदिशा के एक गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - विदिशा में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। पीतल मिल चौराहे पर स्थित एक गोडाउन में भीषण आग लग गई. ये झाड़ू और प्लास्टिक के अन्य सामानों की दुकान है जिसे के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. इसमें लगभग 1 से सवा लाख रुपए के नुकसान की आशंका दुकानदार ने जताई है. आग लगते ही मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया था. गोडाउन संचालक का कहना है कि यहां पर कुछ असामाजिक तत्व बैठकर सिगरेट का सेवन करते हैं, हो सकता है इन्हीं कारणों से आग लग गई हो.