Ujjain Mahakal की शरण में पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, पिता के साथ भस्म आरती में हुईं शामिल - Darshan of Baba Mahakal
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से भक्तों का सैलाब इन दिनों भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहा है. रविवार को हुई भस्म आरती में फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने साड़ी पहनकर अपने पिता के साथ मंदिर के नंदी हाल में बैठी. परिणीति ने गर्भगृह की देहरी से भगवान महाकाल के दर्शन किए. मंदिर प्रशासन का प्रतिबंध होने के कारण परिणीति गर्भगृह में पूजन के लिए नही जा सकी.अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी अगली फिल्म की सफलता की कामना को लेकर भगवान महाकाल के दरबार में आई थी. हालांकि गोपनी तौर पर था परिणीति के आने की सूचना किसी को भी नही थी. मंदिर प्रशासन द्वारा साल के अंतिम दिनों और नए वर्ष के पहले सप्ताह के कारण गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित करने के चलते अभिनेत्री परिणीति गर्भगृह में दर्शन के लिए नही पहुंच सकी. वही 2 दिन पहले ही फिल्म अभिनेता सोनू सूद भी बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे थे. उन्होंने गर्भगृह में भगवान महाकाल का पूजन कर अपनी आगामी फिल्म की सफलता की कामना की थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST