अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के सवाल पर क्या बोले पूर्व सीएम शिवराज - अयोध्या नहीं जाएंगे शिवराज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 17, 2024, 5:13 PM IST
सीहोर। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इस दिन अयोध्या जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 22 जनवरी को वहां वीआईपी लोग ज्यादा संख्या में रहेंगे. इसीलिए मैं 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाऊंगा. शिवराज ने कहा कि इस दिन वह ओरछा जाएंगे. वहां रामलला के दर्शन करेंगे. शिवराज बुधवार को सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर पहुंचे. शिवराज ने यहां पहुंचकर मंदिर में श्रमदान किया. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जिन्हें निमंत्रण मिला है, उन्हें जाना चाहिए. ये उनका सौभाग्य है. मेरी सभी से अपील है राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सभी लोग जाएं. शिवराज ने कहा कि वह 22 जनवरी के बाद अयोध्या जरूर जाएंगे.