पिटबुल से गांव के स्वानों को कटवाने का वीडियो वायरल, पीपुल्स फॉर एनिमल की शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज - धार गांव के कुत्ते
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक व्यक्ति अपने पिटबुल डॉग से गांव के श्वानों को कटवाता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो जब पीपुल्स फॉर एनिमल की इंदौर टीम के पास पहुंचा तो उन्होंने कार्रवाई करने के लिए मनावर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पिटबुल डॉग के मालिक सचिन सोलंकी के विरुद्ध धारा 429 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है. पीपुल्स फॉर एनिमल के सदस्य प्रियांशु जैन ने बताया कि पिटबुल से गांव के श्वानों को कटवाने का वीडियो मिला था. मामले में सचिन सोलंकी पर प्रकरण दर्ज कराया गया है. इस केस में पशुक्रूरता अधिनियम के तहत न्यायालय से धारा बढ़ाने की संभावना है. वहीं, मनावर थाना प्रभारी नीरज बीरथरे ने बताया कि प्रियांशु जैन के आवेदन पर सचिन सोलंकी निवासी जाजम खेड़ी थाना मनावर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. सचिन के दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.