Dewas Students Created Ruckus सड़क पर उतरे छात्र, SDM को सड़क पर बैठाकर कहा, कलेक्टर कार्यालय को जंगल में ले जाओ, हम नहीं जाने वाले - देवास तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 23, 2022, 9:14 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

देवास। स्व.तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय (Dewas Tukojirao Pawar Science College) के छात्र-छात्राएं सड़क पर उतरे और कॉलेज को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने का विरोध करने लगे. विद्यार्थियों ने NSUI के बैनर तले भोपाल रोड़ चौराहे पर स्थित साइंस कॉलेज से कॉलेज रोको रैली निकाली, जो कलेक्टर कार्यालय पहुंची. विद्यार्थियों की मांग थी कि वह पुराने कॉलेज परिसर में ही पढ़ना चाहते हैं, उन्हें यहां से करीब 12 किलोमीटर दूर मेंढकी धाकड़ के जंगल में बनाए गए नए कॉलेज भवन में नहीं जाना. अपनी मांग को लेकर स्टूडेंट्स कलेक्टर कार्यालय से आगे बढ़कर सयाजी द्वार के सामने AB रोड़ पर जाकर पहले बैठे और फिर देखते ही देखते सड़क पर लेट गए. स्टूडेंट्स मौके पर पहुंचे SDM प्रदीप सोनी से लिखित में आश्वासन लेने की मांग पर अड़े रहे, यह घटनाक्रम करीब दो घण्टे तक चलता रहा. आक्रोशित छात्राओं ने देवास के एसडीएम प्रदीप सोनी को सड़क पर बैठाकर अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि हम छात्राएं कैसे इतनी दूर जंगल मे पढ़ने जाएंगे. सड़क पर बैठे SDM यह कहते रहे कि कॉलेज की नई बिल्डिंग आप ही के लिए बनाई गई है, कलेक्टर कार्यालय के नए भवन निर्माण के लिए आपके कॉलेज को शिफ्ट नहीं किया जा रहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.