देवास में पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस, पुलिसकर्मी और थाने पर किया था हमला - देवास में आरोपियों ने पुलिस पर किया हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। जिले के हरणगांव थाने पर पिछले दिनों हमला कर तोड़फोड़ करने, शासकीय कार्य में बाधा डालने और पुलिस बल से की मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपियों की परेड कराई. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी शिवदयाल सिंह ने टीम गठित कर सभी आरोपियों सहित मुख्य आरोपी विपिन गोंड को गिरफ्तार कर क्षेत्र में जुलूस निकाला. इस दौरान आरोपियों ने जुलूस में कान पकड़कर स्लोगन बोलते हुए कहा कि "जुर्म करना अपराध है, पुलिस हमारी बाप है". इन आरोपियों ने कानून को हाथ में लेते हुए हरणगांव थाने में हमला किया था, साथ ही पुलिसकर्मी के साथ मारपीट भी की थी.