देवास में पाड़ों की लड़ाई, सालों से चली आ रही परंपरा को देखने के लिए जुटी भीड़ - भैंस की लड़ाई देखने के लिए उमड़ी देवास में भीड़
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। जिले के हिरली ग्राम में हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत पाड़ों की लड़ाई का आयोजन किया गया. इस दंगल में भाग लेने के लिए जिले भर से बड़ी संख्या में पशुपालक पहुंचे थे. मंगलवार को पाड़ों की लड़ाई को देखने के लिए भीड़ उमड़ी. सालों से पाड़ों की लड़ाई की परंपरा रही है. पशुपालक अपने अपने पाड़ों को सजा कर लेकर आए हुए थे. पशुओं को ढोल धमाके के साथ मैदान में लाया गया. इस बार दंगल में 10 जोड़े शामिल हुए थे, जिसमें सबसे रोमांचक मुकाबला शेरा पाड़ा का रहा. dewas pada dangal, dewas crowd gather to watch buffalo battle, buffalo fight program organize in dewas, buffalo battle in dewas
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST