देवास के एक प्लॉट में हुआ ब्लास्ट, चपेट में आया 5 साल का बच्चा, हालत गंभीर - Child injured in Dewas explosion
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में खाली पड़े एक प्लॉट में अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में 5 साल का एक मासूम घायल हो गया है. ब्लास्ट की आवाज से आसपास के क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंच गए. घायल मासूम को परिजनों के साथ देवास के जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट इतना भयानक था कि, बालक के हाथ की उंगलियां पेड़ पर जाकर चिपक गईं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कोतवाली थाना प्रभारी पवन यादव का कहना है कि "शायद बालक किसी ज्वलनशील पदार्थ से खेल रहा था. इस कारण यह हादसा हुआ है. बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है."