शादी में कुर्सी पर बैठने को लेकर हुआ विवाद, युवक को मारी गोली, मौत - दुरसड़ा थाना क्षेत्र में युवक को मारी गोली
🎬 Watch Now: Feature Video
दतिया। दुरसड़ा थाना क्षेत्र के रजोरा गांव में रहने वाले अरविंद पाल के यहां उसके भाई जितेंद्र की शादी थी, जिसमें लांच थाना क्षेत्र के बिलासपुर का रहने वाला युवक रिकेन्द्र पाल शादी में आया हुआ था. वहीं, शादी में लोधी पुरा गांव का रहने वाला दीपेश भी पहुंचा था. तभी शादी में 17 वर्षीय किशोर दीपेश पाल और रिकेन्द्र (24) के बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना गहराया की रिकेन्द्र ने कट्टा निकाला और दीपेश के सिर पर फायर कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. इसके बाद उसे घायल हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. एसडीओपी भांडेर कार्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि मामूली विवाद पर गोली मारी गई है. हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.