Datia News: दतिया में मॉनसून की पहली बारिश, घरों में घुसा पानी, नगर परिषद के विकास कार्यों की खुली पोल - MP Rain News
🎬 Watch Now: Feature Video
दतिया। मध्यप्रदेश में मॉनसून सक्रिय होने के बाद भारी बारिश का दौर जारी है. इसी क्रम में दतिया में मॉनसून की पहली बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के इंदरगढ़ कस्बे में भारी बारिश के बाद घरों में पानी भर गया है. कई गलियों एवं घरों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. भले ही नपा ने स्वच्छता में करोड़ों रुपये खर्च कर दिए हों, लेकिन मॉनसून की पहली बारिश ने ही नगर परिषद के बड़े-बड़े विकास और स्वच्छता के दावों की पोल खोल कर रख दी है. नगर में लोहपीटा समाज के लोगों के झोपड़ियों और मुख्य बाजार में में बारिश का पानी भर गया है. वहीं, नगर के लोग नगर परिषद को कोसते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर इंदरगढ़ के तहसीलदार सुनील भदौरिया ने कहा कि नगर में बारिश का पानी भरा है और उन्होंने नगर परिषद को शीघ्र पानी निकालने के निर्देश दिए हैं.