Datia News: 13 सूत्रिय मांगों को लेकर आशा व ऊषा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - पीतांबरा चौराहे
🎬 Watch Now: Feature Video
दतिया। 20 दिन से धरने पर बैठी आशा व ऊषा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पीतांबरा चौराहे पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती भी शामिल हुए. प्रदर्शन के जरिए आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने का एक बार फिर प्रयास किया. लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. बता दें कि आशा व ऊषा कार्यकर्ता अपनी 13 सूत्रिय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. इस प्रदर्शन के दौरान बीच चौराहे पर जाम की स्थिति बनी, जिस कारण यहां से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस मौके पर पूर्व विधायक राजेन्द्र भरती ने कहा कि ''आशा व ऊषा कार्यकर्ता हमेशा जनमानस की समस्या के लिए काम करती हैं. उनकी 13 सूत्रीय मांगें जायज है. मेरी सरकार और सीएम शिवराज सिंह चौहान से प्रार्थना है कि आशा व ऊषा कार्यकर्ताओं की मांगे पूरी करें.''