Datia Children Exchange: जिला अस्पताल में बच्चों की अदला-बदली, परिजनों ने किया हंगामा - Family uproar over child change in Datia

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 23, 2023, 8:49 PM IST

दतिया। जिला चिकित्सालय में कथित तौर पर बच्चा बदलने का मामला सामने आया है. बरजोरपुरा गांव की सानू पत्नी कालीचरण तिवारी को प्रसव पीड़ा होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जहां सानू की नॉर्मल डिलीवरी हुई. नर्सों ने सानू की सास को बेटा होने की बधाई दी और उनसे न्यौछावर भी लिया. 
इसके बाद नवजात को SNCU (Special Newborn Care Units) में रखने की कहकर गहन शिशु चिकित्सा इकाई ले जाया गया. जब बच्चे को देखने उसके पिता कालीचरण पहुंचा तो उसे बेटे की जगह बेटी बताई गई. जिससे कालीचरण और परिवार के लोग भड़क गए. परिजन अस्पताल प्रबंधन पर बच्चा बदलने के आरोप लगाने लगे. मामला बढ़ता गया और पुलिस तक पहुंच गया. परिजन डीएनए टेस्ट कराने की बात कर रहे हैं, वहीं पुलिस इसमें जांच की बात कह रही है.  एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा का कहना है कि ''बच्चा बदलने के मामले में आवेदन आया है. हमने मामले को संज्ञान में लिया है, जांच उपरांत कार्रवाई करेंगे''.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.