Datia District Jail में कैदी ने किया सुसाइड, पत्नी और बेटे की हत्या के मामले में काट रहा था सजा - दतिया हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
दतिया। जिला जेल में शुक्रवार सुबह एक कैदी ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही जेल प्रशासन के अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे. आनन-फानन में जेल प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेट को सूचना दी. कैदी पुष्पराज उर्फ राजा चौहान (35) ढाई महीने से अपनी पत्नी और 7 साल के बेटे की हत्या के केस में जेल में बंद था. जेल प्रशासन की सूचना पर एसडीएम ऋषि सिंघई मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस जेल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में एसडीएम ऋषि सिंघई का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. ग्वालियर जेल अधीक्षक विदित्य सरवारिया का कहना है कि, कैदी मानसिक तनाव में रहता था. उससे कोई मिलने भी नहीं आता था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST