दतिया में बेखौफ अपराधी! प्रतिष्ठित वकील के घर पर बदमाशों ने चलाई गोली, इलाके में दहशत - दतिया क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
दतिया। कुछ दिनों से शांति के टापू के रूप में विख्यात दतिया शहर में एक बार फिर बदमाश सक्रिय होते हुए दिखाई दे रहे हैं. शहर में प्रतिदिन गोली चलाने जैसी घटनाएं लगातार दिनों दिन बड़ रही है. शहर के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में सर्राफा व्यापारी और उसके बेटे पर गोली चलाकर बदमाशों ने दहशत फैलाई थी. शहर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी को गोली लगने की घटना के अभी सभी आरोपी गिरफ्तार भी नहीं हो सके हैं. व्यापारी का बेटा आज भी जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. एक बार फिर बदमाशों ने शहर के प्रतिष्ठित वकील राजेंद्र नगार्च के घर पर गोली चलाकर दहशत फैलाने का काम किया है. इस पूरी घटना से शहर में दहशत का माहौल है, लोग सहमे हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कहती हुई नजर आ रही है. एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा ने बताया कि हमने टीमें बनाकर भेजी हैं, शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.