Damoh News: गौ माता की मौत से इलाके में मातम ! बैंड-बाजे के साथ निकाली अंतिम यात्रा, देखें वीडियो - गाय की निकाली अंतिम यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। हटा तहसील में एक गाय की मृत्यु पर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. लोगों ने गाय का अंतिम संस्कार विधि-विधान के साथ किया गया. गाय की अंतिम यात्रा में सबसे आगे बैंड-बाजे, फिर फूल माला से सुसज्जित 4 पहिया वाहन में लाल ओढ़नी से ढकी गौ माता का पार्थिव शरीर रखा गया और पीछे जय गौ माता, जय गोपाल के नारे लगाते हुए लोग चल रहे थे. इस अंतिम यात्रा के दृश्य को देख एक पल के लिए हर किसी की आंखें नम हो गईं. दरअसल, हटा नगर के कोऑपरेटिव बैंक के समीप रहने वाले सुधीर सोनी के यहां 13 वर्ष से पली गौरी नामक गाय ने रविवार की दोपहर को घूमने के दौरान किसी जहरीले अनाज का सेवन कर लिए था. तबियत बिगड़ने पर गौरी का इलाज कराया जा रहा था, लेकिन इसी दौरना उसकी मृत्यु हो गई. सुरभि गौ सेवा समिति की सेवा भावना से प्रभावित इस परिवार के नगरपालिका के माध्यम से उसे अपने घर से न उठवाते हुए स्वयं उसे सम्मान के साथ विदा करने का फैसला लिया. घर से उसे ले जाने के पूर्व उसका पूजन किया गया एवं मुक्तिधाम में खोदे गए गडढ़े में गौ सेवकों की उपस्थिति में उसे विधि विधान से दफनाया गया.