भारत जोड़ो यात्रा में दिखा कांग्रेस का दीवाना, साइकिल मैन ने सिर पर बनाया कांग्रेस का चुनाव चिन्ह - भारत जोड़ो यात्रा में शामिल साइकिल मैन
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से लेकर मध्य प्रदेश तक हजारों किलोमीटर का सफर कर चुकी है(cycle man in Bharat Jodo Yatra). इस यात्रा में सैकड़ों ऐसे यात्री हैं जो अपने अलग-अलग उद्देश्य को लेकर राहुल की ताकत बने हुए हैं. ऐसा ही एक यात्री है नितिन गणपत जो महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले हैं. ये यात्री तेलंगाना से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के साथ जुड़े हैं. ये साइकिल पर चलते हुए देश भर में राहुल के साथ महंगाई का संदेश दे रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के पहले यात्री नितिन ने अपना सिर मुंडवा कर उसके पीछे कांग्रेस का चुनाव चिन्ह बनवाया है(bicycle man join to give inflation message). यात्री नितिन राहुल गांधी का मुखौटा पहनकर साइकिल पर सवार होकर इस यात्रा में शामिल हुए. अब तक नितिन करीब डेढ़ हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर कर चुके हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST