Indore News: पार्षद प्रतिनिधि ने मकान तोड़ने के मांगे रहवासियों से 50 हजार रुपये, कांग्रेस नेताओं पर लगाए आरोप - इंदौर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर: मध्यप्रदेश में 2023 के आखिरी महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. उसको लेकर अभी से राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे की छवि को धूमिल करने का प्रयास करने में जुटी है. इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में एक बीजेपी पार्षद की छवि को धूमिल करने के प्रयास किए गए. फिलहाल बीजेपी पार्षद के प्रतिनिधि की ओर से संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए गए. इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी गई है.
वीडियो के बहाने बीजेपी पार्षद की छवि को धूमिल करने का प्रयास: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें वार्ड क्रमांक 16 की बीजेपी पार्षद सोनाली धारकर के प्रतिनिधि नितिन धारकर पर मकान नहीं तोड़ने के एवज में 50,000 की डिमांड रहवासियों से की गई. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो पूरे ही मामले में पार्षद प्रतिनिधि ने संबंधित लोगों से बात की. इसके बाद बड़ी संख्या में रहवासी पार्षद के घर पर पहुंचे. यह जानकारी दी कि क्षेत्र के कांग्रेस नेता बंटी ठाकुर, नन्दू सिसोदिया और अनिल राजपूत उन्हें गलत जानकारी देकर पार्षद प्रतिनिधि के साथ ही पार्षद की छवि को धूमिल करने की बात कही थी. उन्ही लोगों के चलते उन्होंने इस तरह की बात कही थी.
कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए: फिलहाल रहवासियों को जब पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि ने क्षेत्र में मौजूद अवैध मकान और अवैध अतिक्रमण की जानकारी दी तो उसके बाद उन्होंने संबंधित लोगों का जमकर विरोध किया. वही पार्षद प्रतिनिधि ने पूरे ही मामले में आने वाले दिनों में कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. पार्षद प्रतिनिधि नितिन धारकर का कहना है कि "कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आने वाले दिनों में लिखित में माफीनामा नहीं मांगा तो इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.