इंदौर में गिरफ्तार युवक कांग्रेस अध्यक्ष की गाड़ी को रोका, विक्रांत भूरिया ने कहा-गांधी की सेना हैं हम...जेल जाएंगे - भोपाल जीआरपीएफ की टीम
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त हो जाने के विरोध में देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने रानी कमलावती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. उसी के चलते रविवार को भोपाल जीआरपीएफ की टीम ने उन्हें झाबुआ से गिरफ्तार किया. भोपाल ले जाते समय जब पुलिस का काफिला इंदौर के मांगलिया पहुंचा तो यहां पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की. युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि "वह वीर सावरकर की सेना नहीं है जो हम डर जाएंगे, बल्कि हम तो गांधी की सेना है हम जेल जाएंगे." फिलहाल काफी जद्दोजहद करते हुए पुलिस ने युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ा. उसके बाद युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को वहां से निकालकर भोपाल ले गई.