कांग्रेस नेत्री ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया गद्दार, कहा-समझने में हुई देरी - शिवपुरी में रश्मी पवार ने सिंधिया को कहा गद्दार
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। कोलारस के फुलराज होटल में मीडया से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेत्री रश्मि पवार ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार बता दिया. प्रदेश कांग्रेस ने रश्मि पवार को शिवपुरी जिले का प्रभारी नियुक्त किया है. (Rashmi Pawar on Jyotiraditya Scindia) इसके बाद रश्मि पवार का लगातार जिले में भ्रमण जारी है. सोमवार को रश्मि पवार कोलारस विधानसभा पहुंची, जहां उन्होंने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राज में आम आदमी परेशान है. दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है. कोलारस के फुलराज होटल में मीडया से चर्चा करते हुए रश्मि पवार ने कहा कि कांग्रेस को गद्दार ज्योतिरादित्य सिंधिया को समझने में थोड़ी देर हो गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST
TAGGED:
congress leader rashmi pawar