कांग्रेस नेता संजय शुक्ला ने सपरिवार किया मतदान, बोले-मेरे साथ जनता, विजयवर्गीय के साथ माफिया और गुंडे - इंदौर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 17, 2023, 4:03 PM IST
इंदौर। मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली इंदौर की एक नंबर विधानसभा में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सामने मैदान संभाल रहे कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने सपरिवार मतदान किया. उन्होंने चुनाव में अपनी जीत का दावा किया है. दरअसल संजय शुक्ला शुरू से ही विजयवर्गीय के सामने पूरी ताकत से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा में रहे हैं. आज मतदान दिवस पर वह बाणगंगा के पोलिंग बूथ क्रमांक 75 पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने अपनी पत्नी, बेटों-बहू समेत मतदान किया. इस दौरान संजय शुक्ला ने कहा कि ''मेरे साथ जनता है और कैलाश विजयवर्गीय के साथ गुंडे और माफिया हैं. लेकिन इसके बावजूद चुनाव में मेरे सामने कोई चुनौती नहीं है. क्योंकि इस क्षेत्र में मैंने लगातार 5 साल काम किया है. कोरोनाकाल में भी आम जनता की परवाह किए बिना मैंने लोगों का साथ दिया है.'' उन्होंने विजयवर्गीय के 150 से ज्यादा सीट जीतने के दावे पर कहा ''जो आदमी हमेशा झूठ बोलता है. जिस पर विभिन्न अपराध के केस हों. जो साडी बांट रहे हैं, पैसा बांट रहे हैं. ऐसे व्यक्ति की बात पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता.'' उन्होंने कहा जनता देख रही है कि मतदान के दिन भी उनके गुंडे सक्रिय हैं और लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं. लेकिन फिर भी जनता उन्हें गुंडागर्दी के खिलाफ सबक सिखाएगी.''