MP Assembly Election 2023: विक्रांत भूरिया ने नारी सम्मान योजना को दिखाई हरी झंडी, बोले-MP में बनेगी कांग्रेस की सरकार - अलीराजपुर में नारी सम्मान योजना को दिखाई हरी झंडी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-06-2023/640-480-18842425-thumbnail-16x9-ali.jpg)
अलीराजपुर। कांग्रेस युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया आज अलीराजपुर के जोबट पहुंचे. जहां उन्होंने नारी सम्मान योजना व कमलनाथ की योजना को गांव-गांव ले जाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में विक्रांत भूरिया ने आलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद में घटी घटना पर बयान दिया. इस दौरान विक्रांत भूरिया ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं एमपी में चल रही पोस्टर पॉलिटिक्स पर विक्रांत भूरिया ने कहा यह सब बीजेपी की साजिश है, वे जानबूझकर कमलनाथ को भ्रष्टाचारी बताना चाह रहे हैं. अगर ऐसा होता तो प्रदेश से लेकर केंद्र तक बीजेपी की सरकार है, उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की. जनता सब जानती है कि कौन भ्रष्ट है. वहीं विक्रांत भूरिया ने कहा कि एमपी भय, भूख और भ्रष्टाचार का माहौल है. आदिवासी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. बीजेपी की सरकार में आदिवासी को दौड़ा दौड़ा कर मारा जा रहा है. प्रशासन पूरी तरह बेलगाम है. बता दें इस दौरान विक्रांत भूरिया ने एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.